‘रानीपुर – प्रेम और विरासत की कहानी’उपन्यास का हुआ विमोचन – महाराष्ट्र की समृद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित है उपन्यास

‘रानीपुर – प्रेम और विरासत की कहानी’उपन्यास का हुआ विमोचन –	महाराष्ट्र की समृद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित है उपन्यास

लगभग 70 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र की समृद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित ‘रानीपुर – प्रेम और विरासत की कहानी, और प्रेम, विरासत और उसके लोगों की चिरस्थायी भावना के विषयों को एक साथ पिरोता, उपन्यास, का विमोचन शोभित विश्वविद्यालय में किया गया। इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष माननीय डॉ. श्री शोभित कुमार जी एवं कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी एवं शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने ‘रानीपुर – प्रेम और विरासत की कहानी उपन्यास का विमोचन किया। उपन्यास के लेखक डॉ. सोमप्रभ दुबे ने विस्तार से लोगों की चिरस्थायी भावना के विषयों की यात्रा का उल्लेख किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष माननीय डॉ. श्री शोभित कुमार जी एवं कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी ने उपन्यास के लिए स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ को अनेक शुभकामनाएं एवं शुभाशीष दिया। कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी पाठकों से कहा कि यह उपन्यास अतीत की स्मृतियों का संकलन व उस दौर की सामाजिक स्थितियों और मानवीय संवेदनाओं को दर्शाता है।

उपन्यास के लेखक स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एंड एंटरप्रेन्योरशिप के विभागाध्यक्ष डॉ. सोमप्रभ ने सर्वप्रथम शोभित विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष माननीय डॉ. श्री शोभित कुमार जी, कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी एवं शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह का उपन्यास का विमोचन करने हेतू आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया और उपन्यास को अपने माता-पिता को समर्पित करते हुए बताया कि यह उपन्यास “रानीपुर – प्रेम और विरासत की कहानी” लगभग 70 वर्ष पहले महाराष्ट्र की समृद्ध पृष्ठभूमि पर आधारित है, और यह प्रेम, विरासत और उसके लोगों की चिरस्थायी भावना के विषयों को दर्शाता है। यह उपन्यास एक ऐसे गाँव की आत्मा से परिचित कराता है जहाँ इतिहास को देखकर महसूस किया जा सकता है। लगभग सत्तर वर्ष पुराना महाराष्ट्र के परिवेश में रची-बसी यह कहानी प्रेम, त्याग, संघर्ष और विरासत के उन विषयों को एक साथ पिरोता है, जो किसी भी समाज की असली पहचान हैं।