जमुई में ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत, शादी के बाद तेजस्‍वी के पटना आने की खबर वायरल

जमुई में ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत, शादी के बाद तेजस्‍वी के पटना आने की खबर वायरल
  • लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्‍वी यादव ने अचानक दिल्‍ली में अपनी स्‍कूल टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। अब तेजस्‍वी के अचानक पटना पहुंचने की खबर वायरल है। इस बीच तेजस्‍वी की शादी के बाद उनके मामा का हाई वोल्‍टेज ड्रामा जारी है।

पटना : राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) के शादी के बाद गुपचुप पटना आने की खबर वायरल है। हालांकि, फिलहाल हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। शादी के बाद मामा साधु यादव (Sadhu Yadav) के आपत्तिजनक बयानों तथा उसपर भांजा तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) के जवाब का सिलसिला भी जारी है। इस बीच साधु यादव को निशाने पर लेता एक भोजपुरी गाना भी वायरल हो गया है। उधर, बिहार के औरंगाबाद में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav) के एक मुखिया प्रत्याशी ने कुछ मतदाताओं के वेाट नहीं देने से बौखला कर उनके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उनसे उठक-बैठक कराई तथा थूक भी चटवाई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा। अब कल मतगणना होगी।

Bihar News LIVE Update:

10:30 AM- भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के पर्सा जिला वीरगंज पुलिस ने देर रात 18 लाख रुपये और बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। पु‍लिस दोनों युवकों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पैसा हवाला का होने की आशंका है, जिसके तार पूर्वी चंपारण के रक्सौल से जुड़े होने की बात चर्चा में है।

10:00 AM- जमुई के झाझा-सिमुरतल्ला मुख्य सड़क एनएच- 333 ए के नारगंजो स्टेशन के समीप लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया, इसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गइ्र। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

09:30 AM- तेजस्‍वी यादव के पटना आगमन की वायरल खबर की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। उनके देर रात करीब दो बजे पटना पहुंचने की चर्चा है। उनके आने की पुष्टि होते ही हम आपको सबसे पहले इसकी जानकारी देंगे।

09:00 AM- वायरल खबर के अनुसार तेजस्‍वी यादव पत्‍नी रचेल के साथ सड़क मार्ग से रविवार की देर रात करीब एक बजे पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचे। उनकी मां राबड़ी देवी एक दिन पहले ही पहुंच चुकी थीं। हम इस खबर की सत्‍यता के लिए लालू परिवार से संपर्क स्‍थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लालू परिवार की ओर से जल्‍द ही पटना में एक बड़ी पार्टी दी जा सकती है।

08:30 AM- बिहार में तेजस्‍वी यादव के पत्‍नी रचेल के साथ पटना आने की खबर वायरल हो गई है। बताया जा रहा है कि वे पत्‍नी के साथ पटना जंक्‍शन के महावीर मंदिर व पटनदेवी पूजा करने जा सकते हैं। हम इस खबर की सत्‍यता के लिए लालू परिवार से संपर्क स्‍थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।

07:49 AM- तेजस्वी यादव की शादी को लेकर लालू परिवार में मामा के हाई वोल्‍टेज ड्रामा के बीच एक भोजपुरी गाना वायरल हो गया है। गाने के बोल हैं- ‘साधु मामा काहे पगला गइल बानी’ (sadhu mama kahe pagla gael bani)। इसे भोजपुरी गायिका दीपांजली यादव (Deepanjali Yadav Bhojpuri song) ने गाया है। गाने में शादी को लेकर आपत्तिजनक बयानों के लिए साधु यादव को निशाने पर लिया गया है।

07:18 AM- तेजस्वी यादव के शादी के बाद से मामा साधु यादव लगातार लालू परिवार पर हमलावर हैं। इस बीच युवा आरजेडी के नेता मूसा यादव ने इंटरनेट मीडिया पर अपने पोस्ट में साधु यादव की तारीफ कर दी। उन्‍हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

07:00 AM- बिहार में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग बीते दिन शांतिपूर्ण रही। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान के दौरान कुशेश्वर स्थान में एक बूथ पर हंगामा के बाद दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया गया है। इस मामले में 15 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। वैशाली में भी एक बूथ पर गलत बैलेट के कारण दोबारा मतदान होगा।

06:30 AM- कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच बिहार में कोरोना से मौत का सिलसिला आरंभ है। माजा मामला अमेजन के एक डिलिवरी ब्‍वाय के संपर्क में आने से एक महिला की मौत का है। आइजीआइएमएस में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई है, जिसकी देखभाल करने वाले किराएदार की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वह युवक आनलाइन शापिंग कंपनी अमेजन का डिलीवरी ब्वाय है।

06:00 AM- औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र स्थित डुमरी पंचायत में मुखिया चुनाव के पराजित प्रत्याशी बलवंत कुमार सिंह ने खरांटी टोला भुइयां बिगहा गांव में वोट नहीं देने पर कुछ मतदाताओं से मारपीट कर उन्‍हें उठक-बैठक कराई। उन्होंने एक मतदाता की पिटाई करते हुए उसे जमीन पर थूक चाटने पर मजबूर किया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीती शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना से पूरे इलाके में तनाव है।


विडियों समाचार