नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन ने संभाला अपना कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं

नवनिर्वाचित नगर पंचायत चेयरमैन ने संभाला अपना कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं
  • सहारनपुर में अम्बेहटा पीर में कार्यभार संभालती नवनिर्वाचित चेयरमैन।

अम्बेहटा पीर। नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा नईम ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा नईम ने नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के निर्देश दिए। अम्बेहटा पीर नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन रेशमा नईम आज अपने पति एडवोकेट नईम अहमद के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने केक काटकर अपने पति नईम अहमद को केक खिलाकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए चेयरमैन रेशमा नईम ने कहा कि कस्बे के विकास में कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में बनी पुरानी डीपीआर की जांच कराकर सिर्फ पात्र लोगों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का काम किया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत के अधिकारियों से नगर पंचायत में कार्यरत कर्मचारियों की सूची तलब की तथा नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करते हुए संसाधनों के बारे में कर्मचारियों से जानकारी हासिल की।

इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों से मुलाकात कर उनके कार्यक्षेत्र व समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनका समाधान कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत की जनता व सभासदों की आकंक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी। नगर पंचायत चेयरमैन रेशमा नईम के पति एडवोकेट नईम अहमद ने कहा कि कस्बे की जनता की समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान कराने के लिए एक नगर विकास समिति का गठन किया जाएगा जिसमें सभी वार्डों के गणमान्य व प्रबुद्ध लोगों को शामिल कर जनता की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में एक जनसमस्या व्हाट्स गु्रप बनाकर लोगों को नम्बर आवंटित किया जाएगा ताकि वह अपनी समस्या को व्हाट्स गु्रप में डालकर तत्काल प्रभाव से उसका समाधान करा सकें। इस दौरान नगर पंचायत के लेखा लिपिक देवेंद्र त्यागी, राकेश छलेरिया, सभासद मुशर्रत कुरैशी, अब्दुल सत्तार, हाफिज गयूर, डा. राशिद, महबूब, नाजर अली, जब्बार अहमद, पिंकू, निसार, जीशान आदि मौजूद रहे।