नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी ने ली शपथ

सहारनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक ने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य के विकास एवं जनहित कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप ईमानदारी व निष्ठा से रोगियों की सेवा भावना से उपचार करना चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव मांगलिक आज यहां जीपीओ रोड स्थित एक होटल के सभागार में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि असहाय रोगियों की नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है। उन्होंने चिकित्सकों का आह्वान करते हुए कहा कि चिकित्सकों का दायित्व आम नागरिकों की बजाए अधिक होता है। उन्हें कई बार विषम परिस्थितियों में अपने राजकीय सेवा के कार्यों के साथ-साथ जनमानस की कठिनाइयों से भी जूझना पड़ता है। यही चिकित्सक का मानवीय धर्म है। इसलिए चिकित्सक को ईश्वर के बाद भगवान का दर्जा दिया गया है।

आईएमए के जिलाध्यक्ष डा. मोहन सिंह ने कहा कि कोई भी संगठन व्यक्तिगत स्वार्थ अथवा प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं होता है बल्कि संगठन सामूहिक हित के लिए सर्वोपरि होता है। उन्होंने चिकित्सकों से सेवाभाव से कार्य करने का आह्वान किया। मंडलीय सचिव डा. ए. के. चौधरी ने कहा कि चिकित्सकों की जो भी समस्याएं होंगी उनका प्राथमिकता से निदान कराया जाएगा। नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार ने कहा कि जो उन्हें जनपदीय दायित्व दिया गया है उसे वह सभी साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने चिकित्सकों से एकता के सूत्र में बंधकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने की अपील की। जिला सचिव संजय यादव ने चिकित्सकों का आभार जताया।

इससे पूर्व सीएमओ डा. संजीव मांगलिक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रतनपाल सिंह सुमन, चिकित्सा अधीक्षक डा. शेखर यादव. डा. कुणाल जैन, डा. संजय यादव, डा. प्रवीण कुमार व डा. ए. के. चौधरी ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन शशिकुमार सैनी ने किया।

इस दौरान डा. आशीष, डा. पूजा शर्मा, डा. विरेंद्र भट्ट, डा. अनुज, डा. नवदीप गुप्ता, डा. गुरमीत सिंह, डा. शेखर यादव, डा. कपिल देव, डा. मोहन सिंह, डा. सुमित, डा. मानवेंद्र, डा. अरूण सिंह, डा. धर्मराज मनु, डा. धर्मवीर सिंह, डा. ए. के. चौधरी, डा. दीपिका, डा. शिक्षा वर्मा सिंह, डा. मुकेश शाह, डा. सत्यप्रकाश, डा. प्रमोद कुमार, डा. अर्जुन, सिंह, डा. राकेश कुमार, डा. राजेश कुमार, डा. शिवांका गौड, डा. रूचिन, डा. अंकित गाबा, डा. लालित्य सैनी, डा. निशा सिंह, डा. रामानंद, डा. रणधीर सिंह, डा. एस. के. जैन, डा. हितैष, डा. शिवदत्ता, डा. रोहित वालिया, डा. अशोक कुमार, डा. नितिन कंडवाल, डा. प्रमोद, डा. अजीत राठी, डा. नितिन, डा. गजेंद्र सिंह, डा. देशराज आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia