पासी समाज को एकजुट करने की आवश्यकता

- सहारनपुर में पासी समाज की बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिक।
सहारनपुर [24CN]। परशुराम पासी समाज संगठन की बैठक में लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर समाज हित में एकजुट होने का आह्वान किया गया।
गलीरा रोड स्थित हरिलोक कालोनी में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष अजय कुमार पासी ने कहा कि हमें अपने समाज के उत्थान के लिए आगे आना होगा और समाज के लोगों को एकत्रित करना होगा ताकि पासी समाज के संगठन को सहारनपुर में मजबूत बनाया जा सके। महासचिव राजवीर पासी ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने समाज को बचाने के लिए बड़ी-बड़ी लड़ाइयां लड़ी और जीती। उन्होंने कहा कि पासी समाज के महाराजा बिजली पासी, महाराजा सुहेलदेव पासी, महाराजा लाखन पासी समेत अनेक राजाओं ने समाज के प्रति बलिदान दिया। हम सबको उनके पदचिन्हों पर चलते हुए समाज के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करना है और समाज के लोगों को जागरूक करना होगा।
बैठक में रविंद्र पासी, मंजू पासी, मीना पासी, सन्नी पासी, सुमन पासी, विमला पासी, राजेश पासी, संदीप पासी, अंकित पासी, सुरेश कुमार पासी, पायल पासी, विशाखा पासी, दीपक पासी, टीना पासी, महीपाल पासी, सोनू पासी, अनिल पासी, संजय पासी, आशा पासी आदि मौजूद रहे।