स्टार पेपर मिल में क्लोरिन गैस का रिसाव को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कंट्रोल किया

स्टार पेपर मिल में क्लोरिन गैस का रिसाव को एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कंट्रोल किया
  • सहारनपुर में स्टार पेपर मिल में मॉक ड्रिल का निरीक्षण करते अधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । स्टार पेपर मिल में लगभग 11:35 बजे क्लोरिन गैस के रिसाव की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। सांकेतिक लिकेज को स्टार पेपर मिल की रेस्क्यू एंड कंट्रोल टीम ने एहतियात बरतते हुए क्लोरिन गैस के एक सिलेंडर को वाटर स्क्रीन बनाकर कंट्रोल करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही जिले के आला अफसर मौके पर दौड़ पड़े। जिला प्रशासन की सूचना पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, परिवहन, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। पेपर मिल के अंदर बनाए गए स्टेजिंग एरिया में सभी संसाधन तथा बचाव उपकरण व मशीनरी एकत्रित की गई। मौके पर पहुंचे अफसरों ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एनडीआरएफ आठवीं वाहिनी गाजियाबाद से सम्पर्क कर तत्काल मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण करने का आग्रह किया। एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम समयबद्ध मौके पर पहुंच कर क्लोरिन गैस सिलेंडरों की सांकेतिक लिकेज का जायजा लिया और राहत कार्यों में जुट गई। टीम का नेतृत्व सहायक कमाण्डेंट पंकज मिश्रा कर रहे थे। टीम ने सबसे पहले क्लोरिन गैस के प्रभाव का आंकलन किया। एनडीआरएफ की टीम द्वारा लिकेज पर काबू पाया गया और इस दौरान घायल मिले आठ व्यक्तियों को वही प्लांट परिसर में बनाए गए अस्थाई मेडिकल पोस्ट में फसर््ट एड देकर एंबुलेंस में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर मौजूद अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार ने बताया कि आज स्टार पेपर मिल में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था जिसके उपरान्त लोकल अथॉरिटी को मौके पर पंहुच कर घटना को काबू करने का प्रयास किया गया जो असफल रहा। जिस पर एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। सबके प्रयासों से 08 लोगो को रेस्क्यू किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस की टीम, नगर निगम की टीम, चिकित्सा की टीम और एनडीआरएफ की टीम के प्रयासों से ये रिहर्सल डेमो सफलतापूर्वक कराया गया। आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) आठवीं वाहिनी गाजियाबाद के सहायक कमाण्डेंट श्री पंकज मिश्रा बताया कि घटना के बाद जो गैप होते है उन्हें दूर करने का प्रयास किये जाते है। उन्होंने कहा कि मॉकड्रिल करने के उद्देश्य घटना के बाद आनेे वाली परेशानियों को नियंत्रण करने की जानकारी ली जाती है। ज्ञातव्य है कि नए-नए तरीकों को लेकर आम लोगों को बचाने के लिए एन.डी.आर.एफ. ने मॉक ड्रिल की। स्टार पेपर मिल में क्लोरिन गैस के रिसाव होने पर सुरक्षा एजेंसियों की तैयारियां और बचाव करने के लिए की गई मॉकड्रिल में देश के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) आठवीं वाहिनी गाजियाबाद के सहायक कमाण्डेंट पंकज मिश्रा, अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार अन्य आला अफसरों सहित 40 से अधिक सुरक्षाकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, यातायात प्रेमचन्द, चीफ ऑफिसर फायर तेजवीर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आरपी. मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एन. के. चौधरी, एसीएमओ डा. गीताराम तथा संबंधित विभागीय अधिकारीगणों के अलावा चेयरमैन आईआईए रविन्द्र मिग्लानी के अलावा रेस्क्यू टीम के सदस्य उपस्थित रहे।