कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के अंतिम संस्कार को नगरपालिका देगी पांच हजार रुपये
- नगरपालिका की निगरानी समिति की बैठक में शासनादेश के पालन को किया गया निर्देशित
देवबंद [24CN] : शवो को नदियों में बहाए जाने से रोकने के लिये नगरीय क्षेत्रों में कोरोना से मरने वाले लोगों पजिरनो को शवों के अन्तिम संस्कार के लिये पांच हजार रूपये नगरपालिका परिषद देगी। पालिका सोमवार को 10 सदस्यीय निगरानी समिति की बैठक सोमवार को नगरपालिका परिषद में हुई जिसमें एसडीएम और पालिकाध्यक्ष ने कमेटी सदस्यों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि नगर की सीमा में निगरानी करते हुए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी स्थिति में मृत्यु के पश्चात शवों को जल में प्रवाहित न किया जाए और न ही जल समाधि दी जाए। कोविड 19 के कारण हुई मृत्यु में शवों का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत निश्शुल्क कराया जाएगा। इसके लिए अधिकतम पांच हजार रुपये की धनराशि शव के अंतिम संस्कार या दफानाने के लिए नगरपालिका द्वारा प्रदान की जाएगी।
एसडीएम राकेश कुमार ने आह्वान किया कहा कि कोविड बीमारी से ग्रसित व्यक्ति नीम हकीमों से इलाज न कराएं और मृतक के शरीर को कोई भी परिवार का सदस्य न छुए। कोविड के मरीज केवल सरकारी अस्पताल में ही उपचार कराएं। उन्होंने समिति सदस्यों को कोविड गाइडलाइन का अपने अपने क्षेत्रों में पालन कराने को भी निर्देशित किया। बैठक में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, सभासद मनोज सिंघल, महताब, शाहिद हसन, डा0 असलम, डा0 वाजिद, तौफीक जग्गी, सलीम ख्वाजा, अजय गांधी, विनय कुच्छल आदि मौजूद रहे।