नगर पालिका ने पुलिस के साथ नगर मे सिंगल यूज पोलीथीन का प्रयोग बंद कराने को लेकर चलाया चैकिंग अभियान

नकुड 22 सितबंर इंद्रेश। नगर पालिका व केातवाली पुलिस ने नगर मे प्रतिबंधित पोलिथीन बेचने वालो को सिंगलयूज पोलिथीन के प्रयोग पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिये है। चेताया कि यदि इस तुरंत नंही रोका गया तो कडी कार्रवाई होगी।
रविवार को नगर पालिका के वरिष्ठ निपिक सुरेश सैनी, पंकज रूहेला, सुलेमान खान, दानिश सैफी, कंवरपाल, उपनिरिक्षक सुभाष कुमार, कांस्टेबल तरूण कुमार, मतीन अहमद, आदि की टीम ने नगर के बाजारो मे सिंगल यूज प्रतिबंधित पोलीथीन का प्रयोग बंद करने की हिदायते दी। पुलिस व नगर पालिका की टीम के इस अभियान से नगर के व्यापारियो मे हडकंप मच गया।
टीम ने दुकानदारों को सिंगल यूज पोलीथीन का प्रयोग तुरंत बंद करने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि इसे नंही रोका गया तो सिंगल यूज पोलीथीन का प्रयोग करने वाले व्यापारियो के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी। कहा कि भविष्य मे भी नगर मे चैकिंग अभियान चलाये जायेगे।
