मेयर व नगर विधायक के साथ नगरायुक्त ने किया क्रेगी नाले का निरीक्षण

मेयर व नगर विधायक के साथ नगरायुक्त ने किया क्रेगी नाले का निरीक्षण
  • सहारनपुर में क्रेगी नाले का निरीक्षण करते मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, नगरायुक्त गजल भारद्वाज व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन आदि।

सहारनपुर [24CN]। अम्बाला रोड के समानान्तर क्रेगी नाले पर लिंक रोड बनाने की संभावना तलाशने के लिए क्रेगी नाले का आज सुबह मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने निरीक्षण किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश कुमार व अधिशासी अभियंता निर्माण अमरेन्द्र गौतम आदि भी मौजूद रहे। आज सुबह मेयर संजीव वालिया, विधायक राजीव गुंबर, नगरायुक्त गजल भारद्वाज व भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन मेला गुघाल कारगिल गेट पहुंचे क्रेगी नाले का निरीक्षण किया।

मेयर संजीव वालिया व नगर विधायक राजीव गुंबर ने नगरायुक्त को बताया कि ढमोला पुल से मेला गुघाल पुल तक घंटाघर व अम्बाला रोड पर यातायात का काफी दबाव रहता है जिससे हर समय जाम की स्थिति रहती है। उनका कहना था कि यदि कारगिल गेट से किशनपुरा के आखिर छोर ढ़मोला तक क्रेगी नाले को अंडर ग्राउंड कवर कर शहरी क्षेत्र में अम्बाला रोड के समानान्तर एक लिंक रोड का निर्माण किया जाए तो उक्त मार्ग पर यातायात का दबाव भी कम हो जायेगा और लोगों को भी इससे काफी राहत मिलेगी।

मेयर व नगरायुक्त सहित उक्त सभी लोगों ने कारगिल गेट से क्रेगी नाले के किनारे-किनारे जाटव बस्ती रोड, मिगलानी बिल्डिंग पुलिया, ताज होटल पुल होते हुए किशनपुरा के आखिरी छोर पर ढमोला तक निरीक्षण किया। नगर विधायक ने नगरायुक्त को बताया कि उनके प्रस्ताव पर पांवधोई नदी की राकेश सिनेमा वाली पटरी पर राकेश सिनेमा और सपना सिनेमा के बीच यूपीपीसीएल व सेतु निगम पुल व सड़क बना रहा है जिसे देहरादून रोड से जोड़ा जायेगा। इससे बेहट रोड व सब्जी मण्डी की ओर से आने वाला टैऊफिक सीधे देहरादून चौक या अस्पताल निकल जायेगा। इसी तरह यदि क्रेगी नाले को लिंक मार्ग बनाया जाता है तो मण्डी समिति रोड से देहरादून चौक की ओर आने वाला व्यक्ति या छोटा वाहन इस लिंक मार्ग से आ सकता है।

उन्होंने बताया कि वह इस सम्बंध में स्मार्ट सिटी को पूर्व में एक प्रस्ताव भी दे चुके है। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने कहा कि इस सम्बंध में सर्वे कराया जायेगा और उसके बाद ही स्थिति का आकलन कर निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन, जेडएसओ राजीव चौधरी, सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि मौजूद रहे।