पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, वीडियो वायरल कर बोली-पति से अब कोई संबंध नहीं

पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, वीडियो वायरल कर बोली-पति से अब कोई संबंध नहीं

गुहार लेकर कोतवाली पहुंचा पति, 90 हजार के आभूषण ले जाने का आरोप, कार्रवाई की गुहार

देवबंद/तल्हेड़ी बुजुर्ग। चौकी क्षेत्र से पांच बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। जिस व्यक्ति की साथ महिला फरार हुई है वह भी शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। मामले में महिला ने एक वीडियो भी वायरल की है। जिसमें वह पति से संबंध खत्म होने और मर्जी से प्रेमी संग आने की बात कह रही है।

प्रेमी संग फरार होने वाली महिला को पति कई दिन से तलाश कर रही था। बुधवार को उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की। इसमें उसके साथ एक व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है। महिला वीडियो में पति पर आरोप लगाते हुए कहती दिख रही है कि उसका पति से अब कोई संबंध नहीं है और वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ आई है। इसके बाद पति कुछ ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा और पूरे मामले से अवगत कराते हुए पुलिस को तहरीर दी। महिला के पति ने मीडिया के सामने आकर कहा कि वह अब अपनी पत्नी को नहीं रखना चाहता। वह पिछले करीब एक वर्ष से गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ संपर्क में थी। आरोप यह भी है कि पत्नी घर में रखे 90 हजार रुपये के आभूषण भी उठाकर ले गई। पीड़ित ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस ने गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।