मुठभेड़: फायरिंग कर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, दिया था इस वारदात को अंजाम
सहारनपुर में कोतवाली नकुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी होने पर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की, लेकिन पुलिस आरोपियों को दबोचने में कामयाब रही। आरोपियों से लूटा गया स्कूटर, नकदी और हथियार बरामद हुए हैं। दो दिन पहले ही आरोपियों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर वारदात की थी।
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 20 दिसंबर की रात कोतवाली नकुड़ क्षेत्र में गांव छापुर के पास चार बदमाशों ने गांव बाधी निवासी दिनेश कुमार से हथियारों के बल पर एक स्कूटर, आधार कार्ड, 50 हजार की नकदी, ड्राइविंग लाइसेंस लूट लिया था। रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी।
रविवार की रात कोतवाली नकुड़ पुलिस कुल्हेड़ी तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने दो संदिग्ध युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों बदमाशों को छापुर मार्ग पर पकड़ लिया।