चाकू लेकर स्टेट बैंक में घुसा बदमाश, साइकिल पर सवार होकर आया था, 3 लोग घायल

चाकू लेकर स्टेट बैंक में घुसा बदमाश, साइकिल पर सवार होकर आया था, 3 लोग घायल

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साइकिल पर सवार होकर आए बदमाश ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमकर हंगामा काटा है। दरअसल ये बदमाश चाकू लेकर बैंक के अंदर घुस गया और उसकी सिक्योरिटी गार्ड के साथ हाथापाई हो गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस ने बताया कि सुबह 10:45 बजे थाना घाटमपुर में सूचना मिली कि पतारा SBI Bank में एक बदमाश चाकू लेकर घुस आया और उसकी सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हुई। सिक्योरिटी गार्ड से बदमाश को भिड़ता देखकर ब्रांच मैनेजर और कैशियर भी बदमाश को रोकने हेतु भिड़ गए।

चाकू से मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड को हल्की चोटें आई हैं। हमलावर बदमाश भी घायल हुआ है। उसके पास से तमंचा भी मिला है। बदमाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज हेतु CHC भेजा गया है। मौके पर एसीपी घाटमपुर, थाना प्रभारी घाटमपुर, थाना प्रभारी बिधनू  मय पुलिस बल मौजूद हैं। शांति व्यवस्था कायम है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश साइकिल पर सवार होकर आया था। इसकी साइकिल भी बरामद हो गई है।

कानपुर के लाल बंगला इलाके में भी दबंगों ने किया था कांड

इससे पहले कानपुर के लाल बंगला इलाके में भी दबंगों ने कांड किया था। बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर गौरव जैन के जन्मदिन पर कुछ दबंग युवकों ने फायरिंग और बमबाजी की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। ये घटना सब्जी मंडी इलाके में हुई थी, जो सर्राफा कारोबारियों का प्रमुख क्षेत्र है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश जारी है।

आए दिन बदमाशों की इस तरह की दबंगई कानपुर के लिए सिरदर्द बनी हुई है। आम जनता का कहना है कि क्या इन बदमाशों को पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है?


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *