आरोग्य सेतु एप के मैसेज से एडीएम दफ्तर में मचा हड़कंप, रफूचक्कर हुए लोग, ये था मामला

मुजफ्फरनगर जनपद में आरोग्य सेतु एप पर आए एक मैसेज ने एडीएम प्रशासन के दफ्तर में हड़कंप मचा दिया। क्लर्क के मोबाइल पर आए कोरोना संदिग्ध से निकटता का मैसेज देख दफ्तर में पास बनवाने पहुंचे लोग रफूचक्कर हो गए। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम से वहां मौजूद बाकी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला।

कचहरी परिसर स्थित एडीएम प्रशासन अमित सिंह के दफ्तर में शाम करीब चार बजे लॉकडाउन पास बनवाने के लिए काफी संख्या में लोग जमा थे। अतिरिक्त एसडीएम दीपक कुमार भी एडीएम प्रशासन के दफ्तर में ही मौजूद थे। इसी दौरान दफ्तर में काम कर रहे क्लर्क दिनेश कुमार के मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप की ओर से एक मैसेज आया, जिसमें उसके आसपास किसी कोरोना संदिग्ध की उपस्थिति दर्शाई जा रही थी। कोरोना संदिग्ध की निकटता संबंधी मैसेज देख ऑफिस में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद कई लोग तो तत्काल वहां से रफूचक्कर हो गए, जबकि अन्य लोगों को वहीं रोक लिया गया।

इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर दफ्तर में मौजूद एसडीएम दीपक कुमार सहित सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद दफ्तर को भी सैनिटाइज किया गया। आशंका जताई जा रही है कि जो लोग दफ्तर से भाग खड़े हुए, उन्हीं में से कोई संदिग्ध होगा। प्रशासन द्वारा अब उक्त लोगों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।