सांसद श्री इमरान मसूद की अध्यक्षता में ‘‘डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी’’ की हुई बैठक
सहारनपुर । सांसद श्री इमरान मसूद की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में ‘‘डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी’’ की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में मुख्य अभियन्ता द्वारा केन्द्र सरकार से प्रायोजित योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया। तत्पश्चात पूर्व में विद्युत मीटिंग में उठाए गए प्रश्नों में जो कार्य क्षमतावृद्धि तथा संयोजनोें से सम्बन्धित थे, जिनको तकनीकी रूप से औचित्यपूर्ण थे उनको करा दिया गया है। शेष कुछ कार्य अविकसित/विद्युतिकृत कालोनियों, एल0टी0 लाइनों का विद्युतिकरण करने एवं जो कार्य क्षमतावृद्धि से सम्बन्धित थे उनके सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि ऐसी कालोनियों मे नए संयोजन प्राप्त करने हेतु 70रू0/फीट के हिसाब से विभाग में धनराशि जमा करने के उपरान्त ही विभागीय नियमानुसार संयोजन निर्गत किया जाना सम्भव हो सकेगा। जिस पर अध्यक्ष एवं श्री शाहनवाज खान द्वारा इस प्रकार की कालोनियों में वरीयता स्तर पर छोटे-छोटे प्राक्कलन/प्रोजक्ट बनाकर उपलब्ध कराए जाए।
मीटिंग में उपस्थित अन्य जन-प्रतिनिधियों एवं माननीय अध्यक्ष द्वारा पूर्व में उनके क्षेत्रान्तर्गत क्षमतावृद्धि के प्रस्ताव भेजे गए थे, उन पर क्या कार्यवाही की गई। जिस सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि ऐसे प्रस्तावों को तकनीकी/वाणिज्यिक रूप से प्रस्ताव बनाकर बिजनेस प्लान 2026-27 में प्रस्तावित किया गया था। स्वीकृति मिलने के उपरान्त कार्य कराए जांएगे।
श्री शाहनवाज खान ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के जो भी पत्र प्राप्त होते हैं एवं उन पर जो भी कार्यवाही होती है उस पर की गई कार्यवाही से जन-प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि आज मीटिंग में जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है उनको कार्यवृत् मेें शामिल कर लें।
बैठक में विधान परिषद सदस्य श्री शाहनवाज खान, मुख्य अभियन्ता विद्युत श्री राजेश कुमार, विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम श्री रवीन्द्र बाबू, विद्युत वितरण मण्डल-द्वितीय श्री दीपक कुमार, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल श्री राम सुरेश वर्मा, जनपद के समस्त अधिशासी अभियन्ता, सांसद कु0 इकरा हसन, लोकसभा सदस्य, जिला कैराना के प्रतिनिधि साजिद हसन, मा0 विधायक श्री उमर अली खान विधान सभा सदस्य बेहट, जिला सहारनपुर के प्रतिनिधि श्री फरहान, मा0 विधायक श्री आशु मलिक विधान सभा सदस्य, सहारनपुर देहात, जिला सहारनपुर के प्रतिनिधि श्री मोसिन मलिक उपस्थित थे।
