जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाभियान के संबंध में बैठक

सहारनपुर । जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विकसित उत्तर प्रदेश 2047 समृद्धि का शताब्दी पर्व महाभियान के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्षों, सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखांे व क्षेत्र पंचायत सदस्यों, नगर निकायों के अध्यक्ष व सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों के साथ किये गये संवाद के क्रम में प्रदत्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बैठक आहूत की गयी।
श्री मनीष बंसल ने कहा कि जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं नगर निगम के वार्डों में अधिकतम जनसहभागिता के साथ आमजनों को संवेदीकृत करते हुए रोस्टर बनाकर एक वृहद गोष्ठी करना सुनिश्चित करें। गोष्ठी जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में वृहद रूप से आयोजित करते हुए फीडबैक दिलाना सुनिश्चित किया जाए। इसमें जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहें। जनपद फीडबैक देने के संबंध में सर्वोच्च स्थान पर रहे। सभी ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के अन्तर्गत बैठक करवाकर फीडबैक दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। प्रयास किया जाए कि प्रत्येक घर से फीडबैक आए। इसमें सभी वर्गों के लोग सम्मिलित हों। पुरूष, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, संभ्रान्तजन, सेवानिवृत्त व्यक्ति शामिल हों जिससे विचारों में समग्रता रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि शताब्दी मिशन अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति एवं जीवन शक्ति की थीम पर चिन्हित 12 सैक्टरों कृषि एवं सम्बद्ध, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं इमर्जिंग टैक्नोलोजी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सुशासन के तहत अपने मत को अधिक से अधिक जनभागिदारी से विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश शताब्दी संकल्प 2047 में समृद्धि का शताब्दी पर्व मनाने के लिए अधिक से अधिक फीडबैक क्यूआर कोड या वेबसाइट के माध्यम से देकर विजन डाक्यूमैंट बनाने में सहयोग दें।
श्री मनीष बंसल ने कहा कि प्रत्येक प्रदेशवासी की भागीदारी से विजन डाक्यूमेंट बनाना माननीय मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है। यह एक साझा लक्ष्य है जोकि जनता के विश्वास और सक्रिय सहभागिता से आगे बढता है। यह परिकल्पना हर प्रदेशवासी के सहयोग से ही साकार होगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री चन्द्रवीर सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।