महापौर ने सडक़ों पर झाडू लगायी, पार्को से बीना कूड़ा

- सहारनपुर में सडक़ पर झाडू लगाते महापौर डॉ. अजय कुमार व अन्य अधिकारीगण।
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छोत्सव 2025 के अंतर्गत आज दिल्ली रोड स्थित काशीराम कॉलोनी में ‘एक दिन-एक घंटा, एक जगह’ श्रमदान के साथ स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान में महापौर डॉ. अजय कुमार ने काशीराम कॉलोनी में सडक़ों पर झाडू लगायी और पार्को से कूड़ा बीनकर श्रमदान किया। उनके साथ अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीन शाह, जेडएसओ राजीव चैधरी सहित अनेक अधिकारियों व स्थानीय लोगों ने झाडू लगाकर व कूड़ा बीनकर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
महापौर, अधिकारियों व क्षेत्रीय लोगों ने स्वच्छता प्रहरी के रुप में सेल्फी भी ली। अभियान के दौरान सडक़ों, नालियों, पार्को की साफ-सफाई, नालियों से पानी निकासी करने के अलावा पेड़ों की कटाई-छंटाई तथा पूरी कॉलोनी में फॉगिंग भी करायी गयी। महापौर ने विभिन्न स्थानों पर उग आयी घास तथा नालियों में जमा पॉलीथिन को लगातार साफ कराने पर जोर दिया। महापौर ने झाडू लगाते हुए रुक-रुककर कॉलोनी के दुकानदारों और महिलाओं से सफाई व अन्य समस्याओं के सम्बंध में जानकारी ली।
उमहापौर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्व देते हुए जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया था। सरकार द्वारा गत 17 सितंबर से 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसमें महानगर में 156 घण्टे का सफाई महाअभियान चलेगा। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा। आज काशीराम कॉलोनी में श्रमदान के साथ स्वच्छता अभियान रखा गया था।
उन्होंने कहा कि यदि हमें राष्ट्रपिता गांधी के स्वच्छता के सपने को पूरा करना है तथा प्रधानमंत्री मोदी के 2047 में विकसित राष्ट्र की संकल्पना को पूरा करना है तो एक स्वस्थ और स्वच्छ राष्ट्र बनाना होगा। अभियान के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल वी बी ंिसंह, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व परमानंद, आईटीसी मिशन सुनहरा कल उमंग के मयंक पाण्डेय व फोर्स के मौ. अर्श सहित बड़ी संख्या में वालंटियर, मौहल्ला समितियों के पदाधिकारी राजेंद्र पाण्डेय आदि शामिल रहे।