मेयर ने दिये युद्ध स्तर पर एन्टीलार्वा और फॉगिंग के निर्देश

- नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुए अनेक प्रस्ताव पारित
सहारनपुर [24CN] । मेयर संजीव वालिया ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को युद्धस्तर पर महानगर में एन्टीलार्वा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और फॉगिंग करने के निर्देश दिए। मेयर संजीव वालिया की अध्यक्षता में आयोजित नगर निगम कार्यकारिणी समिति की बैठक में गत बैठक की पुष्टि के साथ अनेक प्रस्ताव पारित किये गये।
कार्यकारिणी समिति की बैठक में पार्षद आशुतोश सहगल, भूरा सिंह प्रजापति, अभिषेक (टिंकू अरोड़ा), अनिल पप्पू, कंचन धवन व पार्षद गुलशेर ने अनेक विषयों पर चर्चा में हिस्सा लिया। पार्षद भूरासिंह प्रजापति ने बाबा लाल दास रोड़ स्थित म्युनिसिपल कॉलोनी का मामला उठाते हुए बताया कि उक्त कॉलोनी के मकान मामूली किराये पर वर्ष 1961 में लोगों को दिये गये थे जिन्हें बाद में तत्कालीन चैयरमेन रविन्द्र तलवार द्वारा हायर पर्चेज पर चढ़वा दिया गया था। उसके बाद कॉलोनी के कुछ निवासियों ने हाउस टैक्स आदि जमा भी करवाया था। बाद में यह मामला न्यायालय पहुंचा और वहां से जिलाधिकारी को भेज दिया गया।
उनकी मांग थी कि कॉलोनी में रहने वाले निवासियों का या तो वर्तमान बाजार दर के अनुसार किराया निर्धारित किया जाये या उन्हें हायर पर्चेज में चढ़वाया जाये, ताकि निगम की आय में वृद्धि हो सके। मेयर वालिया ने अधिकारियों को इस मामले को विस्तार से देखने के निर्देष दिये। पार्षद अभिशेक अरोड़ा ने जनता रोड़ पर नगर निगम के एक खाली भूभाग पर बारात घर बनाने तथा अम्बाला रोड़ स्थित मेला गुघाल के सांस्कृतिक आयोजन स्थल की भूमि को परिवहन विभाग से खाली कराकर वहाँ पार्किंग स्थल बनाने की मांग की। पार्षद आषुतोश सहगल ने गैराज से सम्बद्ध नगर निगम के वाहनों में फ्यूल टैंक पर लगाये गये जी.पी.एस. सिस्टम के बजाय मीटर पर जीपीएस सिस्टम लगाने की मांग की।
पार्षद अनिल पप्पू ने विभिन्न क्षेत्रों में शौचालयों के मरम्मत कार्य पर सवाल उठाते हुए उनकी जांच कराने की मांग की। जिस पर मेयर वालिया ने पार्शद मनोज जैन को अधिकारियों के साथ समन्वय कर इस सम्बन्ध में रिपोर्ट देने के निर्देष दिये। प्रस्ताव सं. 199 पर भी मेयर ने निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देष दिये। पार्षद कंचन धवन के प्रस्ताव पर घरों में पालतू कुत्तों का ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन कर उनसे शुल्क वसूला जायेगा।
इसके लिए एक संस्था ने सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इस प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पार्षद शहजाद मलिक, नरेश रावत, मनोज जैन, कुशल पठानिया व गौरव चौधरी के अतिरिक्त नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य अभियन्ता निर्माण कैलाश सिंह, अधिशासी अभियन्ता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, सहायक नगर आयुक्त अषोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।