महापौर ने निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर दिए जांच के निर्देश

महापौर ने निर्माण सामग्री के सैंपल लेकर दिए जांच के निर्देश
  • सहारनपुर में निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते महापौर डॉ. अजय कुमार व साथ में अधिकारी और पार्षदगण।

सहारनपुर। महापौर डॉ. अजय कुमार ने निगम के ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि  ठेकेदार गुणवत्तापूर्ण कार्य करें अन्यथा निगम छोडक़र कहीं अन्यत्र काम करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

महापौर ने निर्माणाधीन नाला व सडक़ निर्माण कार्य स्थल से निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। महापौर डॉ. अजय कुमार ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता को लेकर मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत रखते हुए आज निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, सहायक अभियंता रतन पाण्डेय व अवर अभियंता अनुज को साथ लेकर वार्ड नंबर 28 में चल रहे नाला निर्माण कार्य तथा वार्ड 33 में बन रही सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता में काफी कमियां पायी गयी। जिस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण सामग्री से तत्काल सैंपल लेकर जांच कराने ओर दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निगम के विकास कार्यो में कोई लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराना निगम की प्राथमिकता है। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि निगम से सम्बंधित ठेकेदार निगम में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें अन्यथा निगम छोडक़र अन्यत्र जाकर काम करें। इस दौरान महापौर के साथ पार्षद आसिफ, दिग्विजय चैहान, पार्षद संदीप चैधरी, पूर्व पार्षद रेखा रोहिला व भाजपा नेता शुभम कश्यप आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *