shobhit University Gangoh
 

‘हिन्दुत्व की बात बुरी लगती है..’, सपा से निकाले जाने के बाद पप्पू सिंह ने निकाली अखिलेश यादव पर भड़ास

‘हिन्दुत्व की बात बुरी लगती है..’, सपा से निकाले जाने के बाद पप्पू सिंह ने निकाली अखिलेश यादव पर भड़ास

यूपी के फतेहपुर में मकबरे में तोड़फोड़ मामले में आरोपी सपा नेता पप्पू सिंह को समाजवादी पार्टी ने जिला अध्यक्ष पद से हटा दिया है. जिसके बाद अब पप्पू सिंह इस पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सपा पर एक जाति की पार्टी होने का आरोप लगाया और कहा कि वो अपनी इस्तीफा देकर मुक्त हो गए हैं.

समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद पप्पू सिंह ने कहा कि सपा में एक जाति का ही बोलबाला है. अगर हिंदुत्व की बात करो तो सपा के लोगों को बुरा लगता है. इसलिए वो अपना इस्तीफा देकर पार्टी से मुक्त हो गए हैं. उन्होंने लखनऊ में पार्टी के दफ्तर जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

सपा से निकाले जाने के बाद बोले पप्पू सिंह

पप्पू सिंह ने कहा कि वो 2021 से सपा के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने पार्टी के लिए हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र में बहुत काम किया और सपा को मजबूत करने की कोशिश की. लेकिन सपा में एक ही जाति का बोलबाला है. अगर हम हिन्दू की बात करते हैं तो उन्हें बुरा लगने लगता है.

दरअसल सोमवार को फतेहपुर में नवाब अबू समद के मकबरे को लेकर हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा कर दिया था. हिन्दू संगठनों ने यहां मंदिर होने के दावा करते हुए पूजा पाठ की घोषणा की थी, जिसके बाद वो बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लेकर यहां पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मकबरों में स्थित मजारों को भी नुक़सान पहुंचाया.

फतेहपुर मकबरे मामले में आया था नाम

पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद और 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इन आरोपियों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह चौहान का नाम भी शामिल था. पप्पू सिंह भी घटना के समय हिंदू संगठनों के साथ मौजूद थे.

मकबरे में तोड़फोड़ मामले में सपा नेता का नाम आने बाद पार्टी की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई और पप्पू सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सपा  ने बयान जारी करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जो भाजपाई मानसिकता का है और पार्टी विरोधी गतिविधियों में सलिंप्त है या पीडीए की विचारधारा से इतर सोच रखता है वो तत्काल पार्टी छोड़ दे.  समाजवादी पार्टी में रहकर बीजेपी के इशारे पर काम करने वालों को चिन्हित करके पार्टी से बाहर निकाला जाएगा.

Jamia Tibbia