नाबालिक से सामुहिक दुष्कर्म, अलग-अलग संप्रदायो से जुड़ा है मामला

नाबालिक से सामुहिक दुष्कर्म, अलग-अलग संप्रदायो से जुड़ा है मामला

देवबंद। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति ने गांव के दो युवकों पर उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दो माह से डरा धमका कर सामुहिक दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। मामला दो अलग-अलग संप्रदायो का होने के चलते पुलिस के हाथ पांव फूल गए और किशोरी का मेडिकल के लिए रेफर कर दिया।

पीडित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह ओर उसकी पत्नी रिश्तेदारी में गए हुए थे। इसी दौरान गांव के दो युवकों ने मौका पाकर उसके घर में घुस गए और पिस्टल से डरा धमका उसकी पुत्री (15) के साथ सामुहिक दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना लिया।

पीडित पिता के मुताबिक आरोपी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर अक्सर दो माह से उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। जिसके डर में उसकी पुत्री ने इस संबंध में कभी उससे कुछ नहीं बताया। पीडित पिता ने बताया कि बुधवार सुबह जब उसकी पुत्री जंगल गई तो आरोपियों ने उसके साथ फिर पिस्टल के बल पर सामुहिक दुष्कर्म किया। प्राथी की पुत्री ने तंग आकर उसे सारी कहानी बताई। जिससे प्राथी और उसकी पुत्री अब जिल्लत महसूस कर आत्महत्या को मजबूर हैं।

कोंतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।


विडियों समाचार