शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में ‘परिचय बीट्स_3.0’ फ्रेशर पार्टी में अजय हुड्डा के सुरों व अदाकारी का जादू छाया
 
						गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 30-10-2025 दिन बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के बी.टेक, एम.सी.ए व बी.सी.ए के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शानदार फ्रेशर पार्टी (परिचय बीट्स_3.0-2025) का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत गाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में विभागध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वरुण बंसल ने कार्यक्रम के अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का स्वागत कर सभी छात्र एवं छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण पर दिल्ली से शोभित विश्वविद्यालय के वाइस प्रेजिडेंट इंटरनेशनल अफेयर्स श्री अभिनव शोभित जी एवं श्री अम्बर राज फाउंडर ऑफ़ वाइल्ड ओक ने परिवार सहित कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति बनाई। कार्यक्रम में मशहूर कलाकार अजय हुड्डा ने अपनी साथी कलाकार मिस मुस्कान कन्नी व अपनी टीम के साथ फ्रेशर पार्टी में शानदार प्रस्तुति दी, जिसमे सभी छात्र एवं छात्राओं ने कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति व गानों का लुत्फ़ उठाया।

कार्यक्रम की शुरुआत में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों ने रैंप वॉक, डांस प्रस्तुत कर समारोह को यादगार बनाया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों ने भी कार्यक्रम में अनेक प्रस्तुतियों से सभी को मनमुग्ध किया। कार्यक्रम के अंत में बी.टेक प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर आदित्य शर्मा व मिस फ्रेशर श्रुति शर्मा चुनी गईं तथा एम.सी.ए प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर कैफ मंसूरी व मिस फ्रेशर कनक चुनी गईं, तथा बी.सी.ए प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर कार्तिक व मिस फ्रेशर अध्याशा चुनी गईं। मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर का चुनाव मुख्य रूप से निर्णायक मंडल द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित कर किया गया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्र एवं छात्राओं में शिक्षा एवं मनोरंजन के प्रति उत्साह बढ़ाते है। कार्यक्रम के अंत में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा ने मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) तरुण शर्मा, प्रो.(डॉ.) सूर्यकान्त पाठक, नितिन चौधरी, सुमिका जैन, कुलदीप चौहान, शुभम कुमार, जितेंद्र कुमार, अरुण सैनी, नमन सैनी, तरुण सैनी, सहनवाज, अनूप पाल, सागर पँवार, विशाल धीमान, दिव्या, गौरीशा गुप्ता, पुष्पेंद्र सिंह, उमंग शर्मा, मनीष, वित्तीय-लेखा अधिकारी जसवीर सिंह, एस्टेट ऑफिसर गौरव मित्तल आदि का पूर्ण सहयोग रहा।


 
			 
			 
			 
			 
			