shobhit University Gangoh
 

यूपी के क्षत्रिय विधायकों की बैठक के अगुवा MLA ने अब दी सफाई, कहा- इसका सियासत से वास्ता नहीं

यूपी के क्षत्रिय विधायकों की बैठक के अगुवा MLA ने अब दी सफाई, कहा- इसका सियासत से वास्ता नहीं

यूपी के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा से बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने लखनऊ में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसका नाम उन्होंने “कुटुंब-परिवार” रखा. इस आयोजन में लगभग 40 ठाकुर बिरादरी से जुड़े विधायक शामिल हुए थे.

वहीं इस सभा को राजनीतिक गलियारों में विवाद की नजरों से देखा गया था. कुछ लोगों ने इसे परिवार-वाद या जातीय जमाव के रूप में देखा और जाति विशेष के लोगों को इकट्ठा करने पर सवाल भी उठाए हैं. वहीं अब इस मामले पर खुद विधायक ने जवाब दिया है.

रामवीर सिंह ने दी यह सफाई

मुरादाबाद के कुंदरकी से भाजपा विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने सामूहिक भोज को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम पूरी तरह सामाजिक था, राजनीति से इसका कोई संबंध नहीं है. ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना के तहत सभी वर्गों और धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया गया.

भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने कहा कि भोज का मकसद भाईचारा और सद्भाव बढ़ाना था. जैसे पारिवारिक आयोजनों में हर वर्ग शामिल होता है, उसी तरह इस कार्यक्रम में भी सभी को बुलाया गया था. इसे राजनीतिक रंग देना गलत है.

अलग-अलग समाज के लोग भी थे मौजूद

विधायक के मुताबिक अलग-अलग समाजों और दलों से जुड़े लोग, सांसद और मंत्री भी मौजूद थे. सभी ने साथ बैठकर भोजन किया. संविधान हमें साथ लेकर चलना सिखाता है और एकजुटता से ही देश मजबूत होता है.

रामवीर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ से लेकर कनिष्ठ तक सभी बराबरी से शामिल हुए. यह सामान्य सामाजिक प्रक्रिया थी; इसमें आपत्ति की कोई वजह नहीं है. इसमे स्पष्टीकरण मांगे जैसी कोई बात ही नहीं है सब अपने बराबर के लोगो के साथ उठते बैठते हैं हमने भी वही किया. हमारे कार्यक्रम में हमारे सीनियर भी मौजूद थे.

बता दें विपक्ष के लोगों की तरफ से विधायक के इस सामूहिक भोज को एक जाति विशेष का भोज करार दिया गया है और कई सवाल भी उठाए गए हैं. फिलहाल इन सभी सवालों को खारिज करते हुए ठाकुर रामवीर सिंह ने सभी वर्ग के लोगों का कार्यक्रम बताते हुए खारिज कर दिया हैै.

Jamia Tibbia