नलकूप के कूए की ढांग गिरने से मारे गये दोनो युवको का पोस्टमार्टम के बाद हुआ अंतिम संस्कार
नकुड [इंद्रेश]। कोतवालीक्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में सुबह नलकूप के गडढे की ढांग गिरने दो मौत का शिकार हुए दोनो मृतको का पोस्टमार्टम के बाद गांव मे अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पोस्टमार्टम के बाद शाम साढ़े पांच बजे शिवकुमार व अंकित के शव गांव मंे पहुचे तो गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणो की भारी भीड व गमगीन माहौल मे शाम को ही दोनो के शवो का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि गुरूवार को सुबह नलकूप के पुराने गडढे की दिवार र्की इंटे निकालने के लिये गडढे में घुसे शिवकुमार व अंकित गडढे की ढांग गिरने से मिटटी के नीचे दब गये थे। जिससे उनकी दुखद मौत हो गयी थी।
पोस्टमार्टम के बाद गांव मे आये शवो के अतिम संस्कार मे बडी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने नम आंखो से उन्हे अपनी श्रद्वांजलि दी।