गंदे पानी से गुजरकर करना पड़ा बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

- रेलवे रोड स्थित कश्यप कॉलोनी का मामला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
देवबंद: भारी बारिश और उससे हुए जलभराव के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर किसी ने गुस्से का इजहार किया। रेलवे रोड स्थित कश्यप कॉलोनी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। लोगों को जलभराव के बीच गंदे पानी से अर्थी लेकर गुजरने को मजबूर होना पड़ा। यह पीड़ा दायक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
रेलवे रोड से सटी कश्यप कॉलोनी में शनिवार की देर शाम 70 वर्षीय बुजुर्ग विनोद की ह्रदयघात के चलते मौत हो गई थी। लगातार बारिश होने के चलते गली में जलभराव हो गया। बताया जाता है कि शव यात्रा के मद्देजनर पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने की कोशिश भी की गई। लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हुए। जिसके चलते लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गंदे पानी के बीच से होकर ही अर्थी लेकर जानी पड़ी। जिसे देख लोगों ने रोष जताया। कॉलोनीवासियों का कहना है कि कई बार एसडीएम, लेखपाल, तहसीलदार मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। लेकिन पक्के तौर पर आज तक इसका कोई समाधान नहीं कराया गया। लोगों का कहना है कि पहले कालोनी के पीछे एक तालाब हुआ करता था जिसमें सारा पानी जमा हो जाया करता था लेकिन कुछ लोगों द्वारा उस तालाब को मिटटी से भर दिया गया जिसके कारण बारिश का पानी लोगों के घरों और गलियों में भर रहा है।