जैन मिलन परिवार ने किया युवाओं को धर्म से जोड़ने हेतु आयोजन

- सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते अतिथिगण।
सहारनपुर। भारतीय जैन मिलन के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सहारनपुर जैन मिलन परिवार की सभी शाखाओं द्वारा दशलक्षण पर्व के अवसर पर युवाओं को धर्म से जोड़ने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 8 से 18 वर्ष तथा 19 से 30 वर्ष तक के दो आयु वर्ग बनाए गए। प्रतिभागियों के लिए पवित्रता से जुड़े नियम तय किए गए, जिनका पालन करने वाले बच्चों और युवाओं से फार्म भरे गए। नियमों का सफलतापूर्वक पालन करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन दीनानाथ बाजार में किया गया। कार्यक्रम संचालन गरिमामयी वातावरण में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में वीर अनिल (अपक्ष जैन मिलन पार्षद) उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अविनाश, वीर संगची (मीवाले), वीर प्रमोद (तल्हाड़) सहित सभी शाखाओं के अध्यक्ष व मंत्रीगण भी मंच पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 162 से अधिक बच्चों और युवाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जैन समाज के वरिष्ठजनों व परिवारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
