लोकसभा सत्र: हंगामे से हुई शुरुवात, गांधी परिवार से SPG हटाने का मुद्दा भी उठा
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2019 का यह आखिरी सत्र बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। हम सभी मुद्दों पर विपक्ष के साथ सार्थक चर्चा चाहते हैं। संसद में सार्थक संवाद हो और हर कोई अपने विवेक के जरिए इस सत्र को सार्थक बनाने में मदद करे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सकारात्मक भूमिका वाला पिछला सत्र महत्वपूर्ण सिद्धियों से भरा रहा था। हमें उम्मीद है कि इस सत्र से भी बेहद सकारात्मक नतीजे निकलेंगे।
– अभिनेत्री एवं टीएमसी सांसद नुसरत जहां Nusrat Jahan आज संसद सत्र में भाग नहीं लेंगी। सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें कल कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
– कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि हम सोनिया (Sonia Gandhi), राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मामला भी उठाना चाहते हैं।
– कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा कि 108 दिनों फारुख अब्दुल्ला जी को हिरासत में रखा गया है। ये क्या जुल्म हो रहा है। हम चाहते हैं कि उन्हें संसद में बुलाया जाए। यह उनका संवैधानिक अधिकार है।
– विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा में फारुख अब्दुल्ला को रिहा करो, विपक्ष पर हमला बंद करो, वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए।
– लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान नारेबाजी के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि सरकार सभी मसलों पर बहस के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यह बात कह चुके हैं।
– राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जेटली जी का जाना किसी पार्टी का नहीं बल्कि पूरे देश का नुकसान है। वह एक अच्छे छात्र, अच्छे संचालक और अच्छे नेता थे।
– शिवसेना सांसदों ने महाराष्ट्र में बेमौसम हुई बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग की और संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
– कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के मसले पर संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
– शिवसेना ने महाराष्ट्र में भारी बारिश कारण फसलों को हुए नुकसान पर लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।