किसान की खुशहाली पर आधारित था चौ. चरणसिह के सपनों का भारत

- सहारनपुर में चौ. चरणसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करते रालोद कार्यकर्ता।
सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष राव कैसर व प्रदेश महासचिव चौ. धीरसिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह के सपनों का भारत किसान की खुशहाली पर आधारित था। राव कैसर व चौ. धीरसिंह आज गांव हलालपुर में चौ. चरणसिंह जन्मदिवस सप्ताह के तहत चौ. चरणसिंह व उनके सपनों का भारत विषय पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चौ. चरणसिंह कहा करते थे कि भारत की उन्नति का रास्ता खेत और खलियान से होकर गुजरता है। इसी के तहत वह ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योग लगाने के हिमायती थे। उन्होंने कहा कि किसान को खुशहाल करने के उद्देश्य से ही ग्रामीण विकास मंत्रालय की स्थापना की गई थी जो आज भी प्रासंगिक है।
उन्होंने कहा कि चौ. चरणसिंह ने सदैव गांव, गरीब, देहात व कामगार की तरक्की के लिए अनेक कानून बनाने का काम किया। इस दौरान भूरा मलिक, रमेश चौहान, महावीर सैनी, परीक्षित राणा, गोपाल सिंह, संदीप सिंह, चंद्रमोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी चंद, रजनीश पुंडीर, विजयपाल सिंह, गुलबहार, गुलजार मलिक, विजयपाल सिंह मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता कृष्णपाल व संचालन रमेश चौहान ने किया।