ससुरालियो ने दामाद को सरेआम सडक पर पीटा

ससुरालियो ने दामाद को सरेआम सडक पर पीटा
  • कोतवाली में पहुंचा घायल आसिफ

देवबंद [24CN]: पति पत्नी के मामूली विवाद में ससुरालियों ने दामाद का बीच सडक पर लात घुसों और बेल्टो से जमकर पीटा, मारपीट में पति घायल हो गया। पुलिस ने पीडित पति का मेडिकल परीक्षण कराया। पीडित ने अपने ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा निवासी आसिफ पुत्र इनाम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी नगर के मौहल्ला खानकाह में हुई थी तथा उसका एक बेटा भी है। आसिफ का आरोप है कि कुछ दिनो पूर्व उसकी कहासुनी के चलते उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी तब से वह वही रह रही है। पीडित का आरोप है कि वह नगर में एक दूध की डेयरी पर कार्य करता है और जब वह डेयरी पर जा रहा था तो रास्तंे में मंगलौर रोड पर पहले से ही घात लगाये खडे उसके सालो व अन्य ससुरालियों ने उसे लात घुसांे व बेल्टो से पीटना शूरू कर दिया। बीच सडक मारपीट होते देख मौके पर काफी लोग जमा हो गये। आरोप है कि मारपीट के दौरान उसके सिर मे चोंटे आने के कारण वह बेहोश हो गया था। होश आने पर पर वह कोतवाली पहुंचा जहंा पर पुलिस ने उसका सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर घटना की जांच कराकर दोषीयों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।