देश के आर्थिक पुनर्निर्माण में सहकारिता आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका: धर्मसिंह सैनी

देश के आर्थिक पुनर्निर्माण में सहकारिता आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका: धर्मसिंह सैनी
सहारनपुर में जिला सहकारी बैंक की सामान्य निकाय बैठक को सम्बोधित करते आयुष राज्यमंत्री।

सहारनपुर। उ.प्र. के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर कृषकों व निर्बल व्यक्तियों के सामाजिक व आर्थिक विकास में सहकारी बैंक उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं।

राज्यमंत्री डा. धर्मसिंह सैनी आज यहां गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में जिला सहकारी बैंक की 72वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन की देश के आर्थिक पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कम पूंजी वाले नागरिक परस्पर सहयोग से पर्याप्त पूंजी एकत्र करते हुए अपने सामूहिक परिश्रम द्वारा सफल उद्यमी का सृजन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि चौ. राजपाल सिंह के चेयरमैन बनने के बाद बैंक ने उत्तरोत्तर वृद्धि की है। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह ने कहा कि जिले में बैंक की 29 शाखाएं कार्यरत हैं। सहकारिता आंदोलन की शुरूआत 1904 में हुई थी। उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य गरीब, किसान, मजबूर, बेरोजगार व निर्बल वर्ग को जीवन यापन के लिए प्रगति के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने संकल्प दोहराया कि हम निरंतर अपने खाताधारकों के प्रति अपने दायित्वों का निष्पक्षता के साथ निष्पादन करेंगे।

सहारनपुर में जिला सहकारी बैंक की एजीएम में कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देते अतिथिगण।
सहारनपुर में जिला सहकारी बैंक की एजीएम में कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देते अतिथिगण।

सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि जिले में सहकारी बैंकों द्वारा आधुनिक तकनीक का समावेश कर किसानों को उच्च गुणवत्ता की बैंकिंग सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी ने कहा कि जिले के किसान लघु उद्यमी व अन्य वर्गों के व्यक्ति बैंक के माध्यम से सहकारी नीतियों का लाभ हासिल कर रहे हैं।

बैठक को विधायक बृजेश सिंह, विधायक चौ. कीरत सिंह, महापौर संजीव वालिया, देवेंद्र निम, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक सुखवीर सिंह पुंडीर, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू, जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह, डीसीडीएफ के चेयरमैन कृष्ण कुमार पुंडीर, पूर्व विधायक महावीर राणा के पुत्र अभय राणा ने भी सम्बोधित किया।

बैठक में वर्ष 2018-19 में सहकारी देयों की वसूली करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बैंक के सचिव व मुख्य कार्यपाल अधिकारी अनूप कुमार, नाबार्ड के डीडीएम मनीष कुमार, उपमहाप्रबंधक कांताप्रसाद, मिहिर कुमार मिश्र, कृष्ण कुमार सिंह, जगमोहन सिंह, धीरेंद्र यादव, राजेंद्र सिंह, रामदत्त, सहकारी समिति के चेयरमैन सनोज चौधरी, नितिन गुप्ता, उमेश सैनी, अंशुल गर्ग, मनोज गर्ग, चौ. सतपाल सिंह, विक्रम सैनी, नृपेंद्र चौधरी, प्रशांत भारती, कुलवीर चौधरी, जिंदा हसन, प्रदीप वर्मा, बिजेंद्र सिंह, सोनू सैनी, अनुज सैनी, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार