खबर का असर: लोकनिर्माण विभाग ने सहारनपुर रोड पर गडढो मे डाली बजरी

खबर का असर: लोकनिर्माण विभाग ने सहारनपुर रोड पर गडढो मे डाली बजरी
ढकेदवी के पास सडक की रिपेयरिंग के लिये डाली गयी बजरी उखडकर पंहुची सडक के किनारे

दो दिन मे ही बजरी फिर पहुचंी सडक के किनारे

नकुड 11 मार्च इंद्रेश।  पंजाब केसरी मे समाचार प्रकाशित होने के बाद लोनिर्माण विभाग ने सहारनपुर नकुड रोड पर रिपेयरिंग का कार्य कराया है। पंरतु ढकदेवी के आसपास सडक की रिपेयरिगं के लिये डाली गयी बजरी चार दिन मे उखडकर सडक के किनारे चली गयी है।

पंजाब केसरी ने विगत छः मार्च को सहारनपुर नकुड रोड बने गडढो को लेकर प्रमुखता के साथ समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद सात व आठ मार्च को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियो ने इस सडक पर ढकेदवी से लेकर सढोली गांव तक सडक पर पडे गडढो मे डामर डालकर भरने का काम कराया।

लोकनिर्माण विभाग की यह कवायद टिक नंही पायी। ढकदेवी के पास गडढो मे डाली गयी तारकोल व बजरी दो दिन में ही उखडकर सडक के किनारे जा लगी। जिससे गडढे ज्यों के त्यों हो गये है। ग्रामीणो का कहना है कि विभागीय अधिकारी ठेकेदारो पर नकेल कसने मे नाकामयाब रहे है। गडढो की रिपेयरिेंग में तारकोल की मात्रा बेहद कम थी। यही वजह है कि उनमे डाली गयी बजरी दो दिन भी नंही चल पायी।

उधर इस रोड पर बंादुखेडी से मानकमउ तक सडक मे कई जगहो पर गडढे बने हुए है। विभाग ने इन गडढो को भरने का प्रयास तक नंही किया है। सडक का यह हिस्सा लोकनिमार्ण विभाग के दुसरे खंड मे आता है। जबकि बंादुखेडी से आगे गंगोह तक का भाग अन्य खंड मे है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *