मूर्तियां खंडित करने वालों की नहीं हो सकी पहचान

दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली, मंदिर में स्थापित की गईं नई मूर्तियां

गुनारसी गांव में असमाजिक तत्वों ने किया था माहौल खराब करने का प्रयास

देवबंद। गुनारसी गांव के शिव मंदिर में शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्ति खंडित करने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस असमाजिक तत्वों की तलाश नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस मंदिर के आसपास और गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

बता दें, कि बृहस्पतिवार को गुनारसी गांव में असमाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्ति को खंडित कर दिया था। असामाजिक तत्वों के माहौल खराब करने के उद्देश्य से किए गए इस कृत्य को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया था। लेकिन घटना को 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस अभी तक असमाजिक तत्वों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुलिस का कहना है कि टीम को काम पर लगाया गया है, मंदिर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं, गुनारसी के प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने देर रात मंदिर में नई मूर्तियों की स्थापना कराई है। उन्होंने जल्द घटना का खुलासा किए जाने की मांग की है।

Jamia Tibbia