‘पहलगाम हमले के आतंकवादियों की हो गई पहचान, अब जिंदा रहना मुश्किल’, LG मनोज सिन्हा का दावा

‘पहलगाम हमले के आतंकवादियों की हो गई पहचान, अब जिंदा रहना मुश्किल’, LG मनोज सिन्हा का दावा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार (16 जुलाई) को कहा कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें मार गिरा दिया जाएगा. मनोज सिन्हा ने गांधी स्मृति में ‘जम्मू-कश्मीर: शांति की ओर’ विषय पर व्याख्यान देते हुए जोर देकर कहा कि कश्मीर घाटी में शांति भंग करने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी.

एलजी ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को कड़ी प्रतिक्रिया मिली. हमले को अंजाम देने वालों की पहचान कर ली गई है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अब उनका जिंदा रहना मुश्किल है. अच्छी खबरें जरूर आएंगी, लेकिन कोई निश्चित तारीख बताना उचित नहीं होगा.”

‘कई आतंकी हमलों के आका मार गिराए गए’

मनोज सिन्हा ने कहा कि पिछले पांच साल में विभिन्न आतंकवादी संगठनों के शीर्ष आका भी अब जिंदा नहीं रहे और उनका (आतंकियों का) भी यही हश्र होगा.

26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी

कश्मीर घाटी के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले में जान गंवाने वाले लोगों में अधिकतर पर्यटक थे, जिनसे उनका धर्म पूछकर और कलमा पढ़ाकर उन्हें गोली मारी गई थी. हमले के जवाब में भारत ने 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सभी ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए थे. इसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया था और फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारत पर हमला किया था, जिसका उसे मुंहतोड़ जवाब मिला था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मनोज सिन्हा ने कहा, “स्थानीय प्रशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से हम जम्मू-कश्मीर को गांधी के सपनों का राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

Jamia Tibbia