मेरठ में ब्रह्मपुरी थाने के हेड मोहर्रिर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
मेरठ में मंगलवार देर रात ब्रह्मपुरी थाने के हेड मोहर्रिर मांगेराम ने मंगलवार शाम थाने के क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक हेड कांस्टेबल के शव को नीचे उतारा।
पुलिस के अनुसार सहारनपुर निवासी हेड कांस्टेबल मांगेराम (50) ब्रह्मपुरी थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात थे और थाना परिसर के क्वार्टर में रहते थे। उनके पास मालखाने का चार्ज था।
मंगलवार शाम करीब पांच बजे मांगेराम अपने परिजनों से फोन पर बातचीत कर क्वार्टर में चले गए थे। उनके साथ रहने वाला सिपाही अजय रात करीब नौ बजे ड्यूटी खत्म कर क्वार्टर पर पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।
अजय ने मांगेराम को कई आवाज दीं, कॉल भी की। लेकिन दरवाजा नहीं खुला। अजय ने अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ दिया। अंदर छत के पंखे के हुक पर मांगेराम का शव लटका मिला। अजय का शोर सुनकर थाने का स्टाफ कमरे पर पहुंच गया।
सूचना पर एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह भी थाने पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। एसपी सिटी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।