मौसम की बेरूखी व बढती ठंड ने बढाई आम आदमी की पेरशानी

मौसम की बेरूखी व बढती ठंड ने बढाई आम आदमी की पेरशानी
फोटो नकुड मे दिन भर छाया रहा कोहरा

नकुड मे वायु प्रदुषण ने भी रिकार्ड तोडे,एक्युआई तीन सौ पार

नकुड 19 जनवरी इंद्रेश। कंपकपाती ठंड ने आम आदमी का जीवन दुभर कर दिया हैं। पूरा दिन सुरज न दिखने से जंहा ठंड बढ गयी है। वंही वायु प्रदुुषण तीन सो पार कर गया है। जिससे संास से संबधित बिमारिया बढ रही हैं ।

शुक्रवार को क्षेत्र मे दिन भर कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी बेहद कम रही । शाम तक सुरज दिखायी नहीं दिया। जिससे ठंड का प्रकोप बढ गया है। तापमान पंाच डिग्री तक लुढक गया है। लोग या तो घरो मे दुबके हुए है। या फिर बहुत जरूरी कामों से ही बाहर निकल रहे है। हालत यह है कि बाजार खाली पडे है। दिन मे लोग अलाव का सहारा लेने का मजबूर हैं ।

मौसम ही नहीं प्रदुषण की मार भी खतरनाक स्तर पर है। वायु क्वालिटी इंडेक्स तीन सौ पार कर गया है। नकुड वायु प्रदुषण इस स्तर तक बढना बेहद खतरनाक है गौरतलब है कि दो सौ उपर एक्युआई खतरनाक स्तर को दर्शाता हैं । वायु प्रदुषण बढने का असर आम आदमी के जीवन पर पड रहा हैं । लोग सांस से सबंधित बिमारियों के शिकार हो रहे है। दमा व खांसी से पिडित लोग चिकित्सको से इलाज करवाने को मजबूर हैं ।


विडियों समाचार