किसानों के समर्थन में आए द ग्रेट खली, बोले- नहीं मानी मांग तो दिल्ली जाकर करूंगा प्रदर्शन

किसानों के समर्थन में आए द ग्रेट खली, बोले- नहीं मानी मांग तो दिल्ली जाकर करूंगा प्रदर्शन

नई दिल्ली : कृषि कानून के मसले पर किसानों को अलग-अलग तबके से समर्थन मिल रहा है. WWE रेसलर द ग्रेट खली ने भी किसानों के समर्थन का ऐलान किया है और कहा है कि सरकार को तुरंत इनकी मांगों को मानना चाहिए.

करनाल में  बात करते हुए द ग्रेट खली ने कहा कि किसान कोई आतंकवादी नहीं हैं. खली का कहना है कि अगर दो दिनों में किसानों की बात नहीं मानी गई, तो वो खुद ही दिल्ली के धरने में शामिल हो जाएंगे.

आपको बता दें कि खली से पहले भी खेल की दुनिया के कई बड़े नाम, म्यूजिक इंडस्ट्री, फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग किसानों के साथ आ चुके हैं. पंजाब के कई बड़े स्टार्स ने किसानों के समर्थन में आवाज उठाते हुए सरकार के एक्शन की निंदा की है.

किसान के मसले पर सुखबीर बादल भी बरसे
अकाली दल के नेता सुखबीर बादल ने भी एक बार फिर कृषि कानूनों की निंदा की है. उन्होंने साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का विरोध किया. सुखबीर बादल बोले कि यह सिर्फ अति दर्जे की राजनीतिक बेईमानी ही नहीं बल्कि सीधे साधे किसानों के विश्वास के साथ अमानवीय विश्वासघात है.

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें तथा किसानों को यह जानकर झटका लगा है कि केजरीवाल ने पहले ही केंद्र के अधिनियमों को लागू कर दिया था यहां तक कि 23 नवंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था.

उन्होंने कहा कि मगरमच्छ के पास केजरीवाल से नकली आंसू बहाने के बारे जानने के लिए एक यां दो बातें होंगी. उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि यह मुहावरा जोकि मगरमच्छ के आंसू था को बदलकर  ‘केजरीवाल कें आंसू ’करना होगा.

गौरतलब है कि किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर लगातार बातचीत हो रही है. किसानों की ओर से मांग की जा रही है कि MSP पर सरकार की ओर से लिखित गारंटी दी जाए, वरना कानून को वापस ले लिया जाए. हालांकि, सरकार भी कानून वापस ना लेने की जिद पर अड़ी है.