देवबंद: नवनिर्वाचित चेयरमैन ने संभाला कामकाज, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

देवबंद। देवबंद नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग को जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित सभासदों ने भी शपथ ग्रहण की।
कस्बा देवबंद के देवी कुंड रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ क्षेत्रीय विाधायक व लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी व चेयरमैन विपिन गर्ग ने मां सरस्वती की पूजा के साथ किया। इसके बाद कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने नवनिर्वाचित चेयरमैन विपिन गर्ग को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद जिलाधिकारी सभी 25 सभासदों को भी पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई।
शपथ लेने के बाद नगर पालिका चेयरमैन विपिन गर्ग ने राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह के साथ नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय, उपजिलाधिकारी संजीव कुमार, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंद्र सोम, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, नवनिर्वाचित भाजपा सभासद मनोज सिंघल, डा. डी. के. जैन, संदीप शर्मा एडवोकेट समेत भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।