सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज बनाने का संकल्प लिया है- भुपेंद्र चौधरी

नकुड [इंद्रेश त्यागी]। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि उत्तर पद्रेश सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलो में मेडिकल कालेज बनाने के मिशन पर काम कर रही है। साठ जनपदों में मडिकल कालेज के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है।
भूपेंद्र चौधरी देव ऋषि होस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के उदघाटन के मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे। कहा कि देश में अभी भी स्वास्थ्य की मूलभूत सुविधाओ का अभाव है। सरकार अपने स्तर पर नई-नई सीएचसी व पीएचसी बना रही है। परंतु उनमे न तो चिकित्सक मिल रहे हैं ओर न ही प्रशिक्षित स्टाफ। इस समस्या के समाधान के लिये प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज खालने का संकल्प लिया है। आने वाले समय मे अस्पतालो में चिकित्सको व स्टाफ की कमी नंही रहेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार की उपलब्ष्धियो की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने वैज्ञानिको के साथ मिलकर कोरोना महामारी से निपटने के लिये तुरंत वेक्सीन का निर्माण कराया। इस काम मे वैज्ञानिकों की महती भूमिका है। पंरतु सरकार ने उन्हे प्रोत्साहित करने का काम किया। वेक्सीन आने के बाद कोरोना जैसी वेश्विक महामारी से निपटने मे सफल रहे। सत्तर साल पहले पोलियों की वेक्सीन भारत मे दशको बाद तब आया जब दुनिया से पोलियो समाप्त हो गया। मोदी व योगी की सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। सरकार ने देश मे दो सौ करोड से अधिक लोगो का टीकाकरण किया। सरकार बिजली,पानी, स्वास्थ्य, बिजली, सडक जैसे मुलभूत सुविधाओ पर काम कर रही है। पिछली सरकार सुविधाएं उपलब्ध कराने मे भी भेदभाव करती थी। आम जन के सहयोग से प्रदेश मे यह विकास यात्रा अनवरत चलती रहे। ऐसा प्रयास हो।

इस मौके पर पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के नये नये आयाम स्थापित कर रही है। सहारनपुर के मेयर डा0 अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान मे चिकित्सा क्षेत्र मे काम करने बेदह जरूरी है। अस्पताल से स्थानीय जनता को लाभ मिलेगा।
सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मंत्र पर काम कर रही है। इससे पूर्व भाजापा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पदमश्री योग गुरू भारत भुषण, सांसद प्रदीप चौधरी व प्रदेश के राज्य मंत्री जसंवत सैनी ने सामुहिक रूप से चिकित्सालय का उदघाटन किया।
कार्यक्रम मे ब्लाक प्रमुख सुभाष चौधरी, पूर्व एमएलसी विरेद्र चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल चौधरी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, चौ. हरिपाल सिंह, डीके शर्मा, पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, भाजपा नेता राजसिंह माजरा, जिलापंचायत अध्यक्ष मांगेराम, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सिहं सैनी, राधेश्याम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।