महबूबा मुफ्ती को घर खाली करने का नोटिस, सरकार ने दिया ये प्रस्ताव
श्रीनगर : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया महबूबा मुफ्ती को श्रीनगर वाला घर खाली करने के लिए सरकारी की तरफ से नोटिस जानी किया है. खुद महबूबा मुफ्ती ने पत्रकारों से बातचीत में कही है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से नोटिस भेजा गया है और जल्द से जल्द उस घर को खाली करने के लिए कहा गया है, जिसमें वो अभी रहती हैं. महबूबा मुफ्ती श्रीनगर के फेयरव्यू रेजिडेंट्स में रहती हैं. उन्हें सरकारी आवास को जल्द से जल्द खाली करना होगा.
महबूबा मुफ्ती को दूसरे घर का ऑफर
सूत्रों के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती को सरकार ने दूसरे घर का ऑफर दिया है. चूंकि महबूबा अभी जिस घर में हैं, वो काफी पुराना है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी कड़ा करना है. ऐसे में उस घर को खाली कराने के बाद सरकार उन्हें दूसरे घर में भेज देगा.