अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस के सपनों का भारत बनाना ही लक्ष्य

- सहारनपुर में भाकियू वर्मा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपते पदाधिकारी।
सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगतसिंह वर्मा ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिकाऊ भारत नहीं बल्कि अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगतसिंह व अशफाक उल्ला के सपनों का भारत बनाना है।
भाकियू वर्मा के राष्ट्रीय संयोजक भगतसिंह वर्मा यहां 62 फुटा रोड स्थित एक पलेस में किसान पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम एक नए हिंदुस्तान के निर्माण का संकल्प लिए हुए हैं जिसमें न हिंदू, न मुसलमान, न सिख होगा बल्कि जाति व धर्म से ऊपर उठकर किसान- मजदूर की जाति बनाने का संकल्प लेकर कार्य कर रहे हैं ताकि तानाशाही सरकार से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगतसिंह व अशफाक उल्ला खां के सपनों का भारत बनाना ही भाकियू वर्मा का मुख्य उद्देश्य है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव रजा खान ने कहा कि विकास का राग अलापने वाली भाजपा सरकार के नुमाइंदे सिर्फ कागजों में विकास दिखा रहे हैं जबकि धरातल पर विकास नाम की कोई चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि महानगर की हालत बद से बदतर हो गई है। प्रदेश महासचिव आसिम मलिक व डा. हर्षवर्धन ने भाजपा सरकार को नकारा सरकार बताते हुए कहा कि भाजपा की करनी व कथनी में विरोधाभास है तथा भाजपा जो कहती है वह नही ंकरती।
इसलिए भाजपा सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। किसान पंचायत में राष्ट्रीय संयोजक भगतसिंह वर्मा ने कलीमुर्रहमान को वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष, अजीमुद्दीन उर्फ दानिश अंसारी को महानगर महासचिव, जाहिद सैफी को महानगर उपाध्यक्ष व दिलशाद मलिक को नगर सचिव मनोनीत करने की घोषणा की।
इस दौरान डा. अशोक मलिक, तबरेज मलिक, नदीम मलिक, शेरखान, प्रदीप जैन, आसिफ जुबैरी, मसरूर, हाजी तौकीर, असलम मिर्जा, मेहरबान सिद्दीकी, जीशान अहमद, यासीन, सदाकत, सारिक अंसारी, फिरोज अहमद, मौ. अली, मौ. उमर, मुकीम अहमद, कलीम अहमद, जौहर सिंह, ऋषिपाल, राजू सैनी आदि सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।