जिला पंचायत में भाजपा का चेयरमैन बनाना ही लक्ष्य: शाही
सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा व कृषि अनुसंधान मंत्री डा. सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को मूर्त रूप देते हुए उत्तर प्रदेश में सुशासन देने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे जिला पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को जीजान से जिताने के लिए जुट जाएं ताकि जिला पंचायत में भाजपा का चेयरमैन बनाया जा सके।
जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही आज रामपुर मनिहारान के गांव पिलखनी स्थित आईटीआई में वार्ड 35 की जिला पंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी श्रीमती गायंत्री चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सर्वसमाज के लोगों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की हैं जिनका लाभ समाज के अंतिम पाएदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह स्वयं को प्रत्याशी मानकर घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करें ताकि भाजपा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जिताया जा सके।
कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, जिला पंचायत की पूर्व चेयरमैन श्रीमती गायत्री चौधरी, जिला सहकारी बैंक के निदेशक राजसिंह माजरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद पंवार, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।