पानी की टंकी से कूदकर युवती ने की जीवनलीला समाप्त

पानी की टंकी से कूदकर युवती ने की जीवनलीला समाप्त
  • सहारनपुर में नानौता सीएचसी में घायल युवती को उपचार के लिए ले जाते क्षेत्रवासी।

नानौता [24CN]। थाना व कस्बा नानौता की एक सरकारी आवासीय कालोनी की पानी की टंकी से छलांग लगाकर एक युवकी ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। युवती को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान युवती मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार कस्बा नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित सरकारी कालोनी की पानी की टंकी से दोपहर के समय एक युवती ने छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की कोशिश की। राहगीरों ने घायल युवती को गम्भीर हालत में नानौता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत के मद्देनजर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर घायल युवती की मां भी मौके पर पहुंची परंतु अपनी बेटी की हालत को देखकर बेहोश हो गई।

बताया जाता है कि घायल युवती कस्बे के एक अल्ट्रासाउंड सैंटर पर काम करती थी। घटना की जानकारी मिलने पर कार्यवाहक थाना प्रभारी शीतल कुमार भी मौके पर पहुंचे। जबकि घटना के काफी समय बीतने के बाद एम्बुलेंस पहुंचने पर लोगों द्वारा नाराजगी जताई गई। समाचार लिखे जाने तक युवती के टंकी से कूदकर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका था।


विडियों समाचार