कोरोना संकट के बीच सामने आईं बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर, आप भी करें दर्शन

कोरोना संकट के बीच सामने आईं बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर, आप भी करें दर्शन

जम्मू : पूरा देश इस समय कोरोना संकट से जूझ रहा है। हर तरफ निराशा और मायूसी का माहौल है। देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस संक्रमण का असर इस बार बाबा अमरनाथ की यात्रा पर भी पड़ता दिख रहा है। इसके चलते एडवांस पंजीकरण को 4 मई तक टाल दिया गया है। इस संकट की घड़ी में हम आपके लिए बाबा बर्फानी की तस्वीरें लेकर आए हैं। अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का स्वयंभू शिवलिंग बनना शुरू हो गया है और उनकी तस्वीरें सामने आई हैं। आप भी इन तस्वीरों के जरिए बाबा बर्फानी के दर्शन करें। बता दें कि 1 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण शुरू होना था लेकिन लॉकडाउन के चलते पहले इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया।

PunjabKesari

कोरोना के कारण यात्रा की तैयारियों पर असर पड़ा है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 23 जून को अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है। फिलहाल इसके लिए तैयारियां कहीं नहीं दिख रही हैं। कोरोना वायरस के कारण तैयारियों को बीच में ही रोकना पड़ा। इसमें प्रथम चरण में यात्रा पंजीकरण की प्रक्रिया को मुकम्मल बनाया जाता है, लेकिन अब तक यह प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाई है। न ही अभी तक यात्रा से पहले पारंपरिक बालटाल और पहलगाम ट्रैक से बर्फ हटाने का काम शुरू हुआ है। इस समय प्रशासन और सरकार का सारा ध्यान कोरोना वायरस से बचाव पर लगा हुआ है।

PunjabKesari

PunjabKesari


विडियों समाचार