नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक रही बेनतीजा, विपक्ष की एकजुटता के चलते नहीं हो सका कोई भी प्रस्ताव पारित

नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक रही बेनतीजा, विपक्ष की एकजुटता के चलते नहीं हो सका कोई भी प्रस्ताव पारित
  • सहारनपुर में अम्बेहटा नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में मौजूद चेयरमैन व सभासद।

अंबेहटा। नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक बेनतीजा गई बोर्ड की बैठक में रखे गए सभी 7 प्रस्ताव विपक्ष 11 सभासदों की एकजुटता के चलते पारित नहीं हो सके। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय पर नवनिर्वाचित चेयर पर्सन रेशमा नईम की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई जिसमें नवनिर्वाचित चेयरपर्सन रेशमा नईम बैठक में पहुंची तो सभी 12 सभासदों का स्वागत किया।

अधिशासी अधिकारी एजाज अहमद ने कार्य योजना को पास कराने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसको बहुमत के आधार पर खारिज कर दिया गया इसके अलावा 15 वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से विकास कार्य कराने, डंपिंग ग्राउंड मैं कूड़े का निस्तारण, पथ प्रकाश की व्यवस्था को सुदृढ़ करने सफाई कर्मियों को वर्दी व सफाई करने के उपकरण देने सहित कस्बे के विकास से संबंधित अन्य प्रस्ताव अधिशासी अधिकारी द्वारा सदन में रखे गए सभी प्रस्ताव बहुमत से खारिज कर दिया गिर गए विपक्षी सभासद राजकुमार खुराना ने किसी प्रकार के खर्च का चेक बोर्ड में पास कराए बगैर न बनाने प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से रखना चाहा परंतु चेयरपर्सन रेशमा नईम ने इसकी इजाजत नहीं दी।

बैठक में चेयरपर्सन रेशमा नईम, सभासद राजकुमार खुराना, सभासद मुसर्रत कुरैशी, सभासद जीदा हसन, रीना कोरी, शमीम अंसारी, दानिश शफीक, लियाकत राव, मेहताब कुरैशी, आसिफ रशीद,भूरा मलिक आदि सभासद मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे