कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से मची अफरा-तफरी
- सहारनपुर में कमेला कालोनी के गोदाम में लगी आग व एकत्र भीड़।
सहारनपुर [24CN] । मंडी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कमेला कालोनी स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में आग लगने से क्षेत्रवासियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया जब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार मंडी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कमेला कालोनी स्थित छोटी नदी के पास फूल कबाड़ी का गोदाम है। आज गोदाम में जब कुछ मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें आसमान छूती नजर आ रही थी। गोदाम स्वामी ने बताया कि आग के कारणों का पता नहीं चला है परंतु आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आगजनी के दौरान गोदाम में आग लगने से काम कर रहे मजदूर सुरक्षित बच गए।