महाराष्ट्र में CM पद को लेकर घमासान, बीजेपी में बैठकों का दौर तेज
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। 23 नवंबर को नतीजे घोषित हुए थे, लेकिन 72 घंटे बाद भी यह तय नहीं हो सका है कि एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस में से किसे राज्य की कमान दी जाएगी। इस मुद्दे पर बीजेपी और महायुति के शीर्ष नेतृत्व में लगातार चर्चा चल रही है।
शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बढ़ी हलचल
बुधवार को एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के साथ बैठक की और गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार से मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की।
महायुति की शानदार जीत, लेकिन चुनौती बरकरार
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति ने 230 सीटें जीती हैं। इसमें बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। हालांकि, इस जीत के साथ बीजेपी के सामने चुनौती है कि वह शिंदे को सीएम बनाए रखे, फडणवीस को जीत का इनाम दे, या किसी नए चेहरे को आगे लाकर सबको चौंका दे।
शिंदे का बयान: जो भी फैसला होगा, वह मान्य होगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे ने कहा, “हम सब मिलकर काम करेंगे। सीएम को लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे हम मानेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जो निर्णय लेंगे, वह हमें स्वीकार होगा।”
अमित शाह एक्टिव मोड में
सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने बीजेपी नेताओं और शिवसेना-एनसीपी के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकों में फीडबैक लिया है। उन्होंने महाराष्ट्र के मराठा वोटरों और संभावित राजनीतिक समीकरणों पर भी चर्चा की है।
शिवसेना की रणनीति और बयानबाजी
शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने बयान दिया कि शिंदे उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं करेंगे, हालांकि वे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना किसी अन्य नेता को उपमुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दे सकती है।
फडणवीस का रुख
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने उन अटकलों को खारिज किया कि मुख्यमंत्री पद न मिलने पर उन्हें निराशा हो रही है। फडणवीस ने कहा, “एकनाथ शिंदे, अजित पवार और मैं साथ हैं। सभी फैसले वरिष्ठ नेतृत्व के साथ मिलकर लिए जाएंगे।”
अगले कुछ घंटे अहम
अगले कुछ घंटों में अमित शाह की महाराष्ट्र के नेताओं के साथ बैठक से मुख्यमंत्री पद को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है। फिलहाल, बीजेपी में बैठकों का दौर तेज है और शीर्ष नेतृत्व हर पहलू पर गहन विचार कर रहा है।