द दून वैली पब्लिक स्कूल में गुरूवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के पर्व धूमधाम से मनाया गया

द दून वैली पब्लिक स्कूल में गुरूवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के पर्व धूमधाम से मनाया गया
  • लोहड़ी व मकर संक्रान्ति धूमधाम से सम्पन्न

देवबंद [24CN]:  द दून वैली पब्लिक स्कूल देवबन्द में गुरूवार को लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के पर्व धूमधाम से मनाए गए।  द दून वैली पब्लिक स्कूल में बुधवार को मकर संक्रान्ति एवं इससे एक दिन पूर्व मनाए जाने वाले पर्व लोहड़ी का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने अग्नि प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ किया। तत्पश्चात परम्परानुसार लोक नृत्य गाते हुए ढोल नगाड़े़ की थाप पर सभी ने अग्नि की परिक्रमा की।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने संक्रान्ति एवं लोहड़ी की प्रमाणिक कहानी बताकर कहा कि लोहड़ी एक खुशी का पर्व है। इस दिन किसान की फसल खेत से घर आती है तथा ग्रन्थों के अनुसार विवाहित कन्या को घर बुलाकर उसका सम्मान करने की परम्परा का प्रारम्भ प्राचीन दक्ष के उस यज्ञ से जुड़ता है जिसमें पार्वती जी ने स्वयं अग्नि को समर्पित कर दिया था। इसके साथ ही मकर संक्रान्ति के पौराणिक महत्व को बताते हुए इस दिन यज्ञ,  जप, तप, दान, सेवा समर्पण इत्यादि को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी को प्रसाद स्वरूप मे मूँगफली, रेवड़ी व तिल-गुड़ की गजक का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।