नगर व क्षेत्र में उत्साह व स्नेह के साथ मनाया गया रक्षा बंधन का त्यौहार
- रक्षा बंधन के पर्व पर भाई को राखी बांधती बहनें
देवबंद [24CN] ।नगर व क्षेत्र में भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व धार्मिक श्रद्धा उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लिया। रक्षाबंधन के त्यौहार पर बसों में काफी भीड़ भाड़ दिखाई दी और नगर के बस स्टैंड वह रेलवे स्टेशन पर भी खासी तादाद में लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए दिखाई दिए दूरदराज से भी बहने अपने भाइयों को राखी बांधन के लिए नगर व क्षेत्र में पहुंची और उनका मुंह मीठा करा कर उनकी कलाई पर रक्षा के धागे बांधे।
रक्षाबंधन के पर्व पर रविवार को हालांकि साप्ताहिक बंदी नगर में रहती है लेकिन वीकेंड लॉकडाउन हटा लिए जाने के बाद नगर की मिठाई और राखी की दुकानें खुली रही और बाजारों में दुकानों पर राखी और मिठाइयां खरीदने वाले लोगों की भीड़ भाड़ दिखाई दी बाजार में तरह-तरह की राखी दुकानों पर देखी गयी और बहनों ने अपने भाइयों के लिये रा संुदर सुंदर राखियां खरीदी जिसकी। बाजार में पांच रू0 से लेकर हजारों रुपए तक के मूल्य की राखियां मौजूद थी और बहनों ने अपने भाइयों के लिये अपनी हैसियत के अनुसार राखी खरीदी वैसे तो सभी राखी अनमोल होती हैं और यह भाई-बहन के पवित्र प्यार को मजबूत करने का काम करती है रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार खुले होने से त्यौहार में और भी रौनक आ गई और लोगों ने खुषी के साथ अपने अपने घरों में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया।