बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा

बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर किसानों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा
  • सहारनपुर में दयाशुगर मिल के मुख्य द्वार पर धरनारत किसान।

सहारनपुर। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर भारतीय किसान यूनियन का गागलहेड़ी स्थित दयाशुगर मिल पर चल रहा धरना-प्रदर्शन पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होगा उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।

गागलहेड़ी स्थित दयाशुगर मिल के मुख्य द्वार पर जारी धरने को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि पांच दिन से किसान अपनी बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर धरनारत हैं लेकिन अब तक प्रदेश की योगी सरकार का कोई भी प्रतिनिधि या जनपद का कोई विधायक अथवा मंत्री किसानों के बीच नहीं आया है। इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश की योगी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार किसान विरोधी है।

जिला संगठन मंत्री नरेश यादव ने कहा कि धरने पर बैठा किसान जयभगवान चोटिल हो गया था जिसके उपचार के लिए चिकित्सकों ने आपरेशन की सलाह दी है। उसके स्वास्थ्य लाभ होने तक उपचार का सम्पूर्ण खर्च और उसकी आरसी की किश्त मिल प्रबंधन करे अन्यथा दो दिन बाद मिल परिसर में न तो कोई आयात होगा और न ही कोई निर्यात तथा मिल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन शीघ्र ही किसानों का बकाया गन्ना मूल्य कराए। धरना-प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य नितिन यादव, विक्रम सिंह, चौ. जिलेसिंह, चौ. प्रवीण कुमार, अक्षय, गुरूदत्त शर्मा, नरेंद्र यादव, नसीर अहमद, आशु त्यागी, श्यामवीर सैनी, रविांत, चौ. मनोज, चौ. केहर, रामकुमार, लाखन सिंह, नरेश, अशोक बाबा, सुधीर, महावीर ंिसह, बिट्टू यादव, अनीश, रोहताश सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता चौ. सुखवीर सिंह व संचालन भगतसिंह ने किया।

 


विडियों समाचार