टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे

टैबलेट पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
  • सहारनपुर में इस्लामिया डिग्री कालेज में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का दृश्य।

सहारनपुर [24CN]। इस्लामिया डिग्री कालेज में मुफ्त स्मार्ट/टैबलेट योजना के अंतर्गत 292 छात्राओं को स्मार्ट फोन व 29 छात्र-छात्राआं को टैबलेट का वितरण किया गया।

ईदगाह रोड स्थित इस्लामिया डिग्री कालेज में आयोजित मुफ्त स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अनवार अहमद अंसारी, काजी शौकत हुसैन व प्राचार्य डा. आर. के. शर्मा ने बीए तृतीय वर्ष के 105, बीकॉम तृतीय वर्ष के 183, बीसीए तृतीय वर्ष के 4 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन तथा एमकॉम द्वितीय वर्ष 29 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक अनवार अहमद अंसारी व प्राचार्य आर. के. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के प्रति गम्भीर है और नित नई योजनाएं लागू कर रही है। ऐसे में अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को हर स्थिति में उच्च शिक्षा दिलाने का काम करें।

इस दौरान डा. नदीम अहमद, आरती जैन, असमां हुसैन, सीमा, एस. के. गुप्ता, जितेंद्र, रिहाना परवीन, डा. जी. ए. जैदी, बुसरा गुलशन, दीया फरहत, जमील इकबाल, अजहर, आदेश त्यागी आदि मौजूद रहे।