परीक्षा परिणाम पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
- सहारनपुर में बिल क्लिंटन स्कूल में सफल परीक्षार्थियों को मिठाई खिलाते शिक्षक ।
सहारनपुर [24CN]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जनपद के कई स्कूल-कालेजों के छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया। परीक्षा परिणाम पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरों पर खुशी की झलक दिखाई दी। सफल परीक्षार्थियों द्वारा अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता को दिया गया।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज जैसे ही 10वी व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया गया तो परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं में परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता दिखाई पड़ी। परीक्षा परिणाम जानकर सफल छात्र-छात्राओं में अपनी सफलता के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। मिशन कम्पाउंड स्थित सैंट मैरी स्कूल की छात्रा आन्या मनोचा ने 12वीं की परीक्षा में चार विषयों में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल का नाम जनपद में हासिल किया। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा की सुपुत्री आन्या मनोचा ने कहा कि मेरी शिक्षा में मेरे माता-पिता तथा अध्यापकों का काफी सहयोग रहा।
उधर नगर के बसंत विहार निवासी इंजी. पंकज गुप्ता के बेटे लक्ष्य गुप्ता ने कक्षा 10 में 96.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। महानगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था पाइनवुड स्कूल में कक्षा 10 के छात्र लक्ष्य गुप्ता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों, माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके ताऊ का भी भारी योगदान है।
विनोद गुप्ता चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में मनस्वी बंसल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, नवनीत सिंह ने 92.6 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय व सृष्टि पंवार ने 92.2 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया। रामरति एजुकेशन काम्पलैक्स की प्रेजीडेंट राजकमल सक्सेना, बिल क्लिंटन स्कूल के प्रधानाचार्य डा. एस. पी. सिंह ने सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी।